श्रद्धापूर्वक किया गया बाबा विश्वकर्मा का विसर्जन, जयकारों की गूंज से आस्था और भक्ति का होता रहा संचार


श्रद्धापूर्वक किया गया बाबा विश्वकर्मा का विसर्जन, जयकारों की गूंज से आस्था और भक्ति का होता रहा संचार

साहिबगंज : सदर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक स्थापित की गई भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का शुक्रवार की दोपहर विसर्जन किया गया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। विसर्जन से पूर्व भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना और पूर्णाहुति की गई।

इसके बाद मुख्य बाजारों में विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए गाजे-बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए। प्रतिमाओं का विसर्जन गंगा नदी में किया गया। विसर्जन शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए भगवान विश्वकर्मा के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

गांधी चौक, बस स्टैंड, बिजली घाट सहित विभिन्न तकनीकी संस्थानों और गैराजों में स्थापित प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया गया। विसर्जन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। दिनभर गंगा नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन जारी रहा। विसर्जन के दौरान बाबा विश्वकर्मा के जयकारों की गूंज से क्षेत्र में आस्था और भक्ति का संचार होता रहा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "श्रद्धापूर्वक किया गया बाबा विश्वकर्मा का विसर्जन, जयकारों की गूंज से आस्था और भक्ति का होता रहा संचार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel