मंदिर परिसर में दुकानों को लेकर विवाद, ग्रामीणों की बैठक से अनुपस्थित रही समिति
ग्रामीणों द्वारा बुलाई गई बैठक से मंदिर प्रबंध समिति रही नदारद, राजमहल के जामनगर का मामला, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
साहिबगंज : राजमहल प्रखंड के पश्चिमी जामनगर ग्राम पंचायत में स्थित माँ दुर्गा व काली मंदिर परिसर में दुकानों को लेकर उठे विवाद पर ग्रामीणों ने बीते दिन बैठक बुलाई थी। बैठक की सूचना एक दिन पहले गाँव में ढोल पीटकर व मुनादी करवा कर सभी को दी गई थी। साथ ही युवा भारतीय मोर्चा संगठन के अध्यक्ष फेकन मंडल ने मंदिर समिति अध्यक्ष को लिखित शिकायत पत्र भी दिया था। बाद में मोबाइल फोन के माध्यम से भी उक्त जानकारी दी गई थी। इसके बावजूद बैठक में मंदिर प्रबंध समिति शामिल नहीं हुई।
लिखित आवेदन भी सौंपा गया
ग्रामीणों की ओर से मंदिर समिति को पहले ही लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन पर 113 ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी हैं, जिन्होंने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। आवेदनकर्ता पंचायत समिति पति उत्तम मंडल व उज्जवल ठाकुर व ग्रामीणों ने साफ़ कहा कि “मंदिर परिसर धार्मिक आस्था का स्थान है, यहाँ गैर-धार्मिक दुकानों का संचालन परंपरा के खिलाफ़ है।”
मंदिर परिसर में दुकानें बना विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर परिसर पूजा-अर्चना और धार्मिक गतिविधियों का केंद्र है। यहाँ केवल धार्मिक सामग्री जैसे फूल, प्रसाद, पूजा-सामग्री, माता की चुनरी, ध्वज आदि की दुकानें होनी चाहिए। जबकि वर्तमान में मंदिर के नीचे 11 दुकानें बनाई गई हैं, जिनमें नाई की दुकान, मोटरसाइकिल सर्विसिंग सेंटर और एसबीआई सीएसपी जैसी व्यावसायिक इकाइयाँ खोल दी गई हैं हैं। ग्रामीणों ने इसे मंदिर की पवित्रता और परंपरा के विरुद्ध बताया।
क्या कहते हैं पूर्व मुखिया
इस संबंध में पूर्व मुखिया भूदेव चंद्र मंडल से युवा भारतीय मोर्चा संगठन के अध्यक्ष फेकेन मंडल ने फोन पर बात की। बातचीत में पूर्व मुखिया ने कहा–“सामाजिक स्तर पर बुलाई गई बैठक में मंदिर समिति का न पहुँचना बैठक का अपमान है। समिति को उपस्थित होकर अपनी बात रखनी चाहिए थी, चाहे निर्णय कुछ भी होता।”
उन्होंने आगे कहा कि वे मंदिर समिति से इस विषय पर बातचीत कर रहे हैं और रविवार तक पूरे मामले की पुष्टि कर निर्णय की जानकारी युवा भारतीय मोर्चा संगठन को दी जाएगी। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर प्रबंध समिति का बैठक से अनुपस्थित रहना सम्मान, आस्था और परंपरा का उल्लंघन है। अब लोग समिति की अगली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
0 Response to "मंदिर परिसर में दुकानों को लेकर विवाद, ग्रामीणों की बैठक से अनुपस्थित रही समिति"
Post a Comment