देवघर बैंक डकैती के बाद साहिबगंज जिला प्रशासन अलर्ट, SDPO ने बैंक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


देवघर बैंक डकैती के बाद जिला प्रशासन सजग, बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का एसडीपीओ ने लिया जायजा

देवघर बैंक डकैती के बाद जिला प्रशासन सजग, बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का एसडीपीओ ने लिया जायजा

साहिबगंज : देवघर जिले के मधुपुर एचडीएफसी बैंक में हुई डकैती के बाद साहिबगंज जिला प्रशासन ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर बरहरवा सबडिविजनल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा का निरीक्षण किया।

इस क्रम में उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश-निकास द्वार और इमरजेंसी घंटी की जांच की और शाखा प्रबंधक राहुल कुमार से विस्तृत जानकारी ली। एसडीपीओ ने निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था हर परिस्थिति में दुरुस्त रखी जाए और किसी भी समस्या पर तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी जाए।

बाद में बरहेट, रांगा और कोटालपोखर थाना क्षेत्रों के सभी बैंकों का निरीक्षण इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों द्वारा किया गया। शाखा प्रबंधकों को स्थानीय थाना से समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण अभियान में बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव और बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार शामिल थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "देवघर बैंक डकैती के बाद साहिबगंज जिला प्रशासन अलर्ट, SDPO ने बैंक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel