साहिबगंज के पश्चिमी रेलवे फाटक पर बनेगा ओवरब्रिज, नवंबर के पहले सप्ताह रखी जाएगी आधारशिला


पश्चिमी रेलवे फाटक पर बनेगा ओवरब्रिज, नवंबर के पहले सप्ताह रखी जाएगी आधारशिला, पटेल चौक से शुरू होगा निर्माण

पश्चिमी रेलवे फाटक पर बनेगा ओवरब्रिज, नवंबर के पहले सप्ताह रखी जाएगी आधारशिला, पटेल चौक से शुरू होगा निर्माण

साहिबगंज : आज़ादी के बाद से ही शहर के पश्चिमी रेलवे फाटक संख्या- 82 पर ओवरब्रिज निर्माण की पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। वर्षों से जारी आंदोलन और जनहित में लगातार उठती आवाजों और राजनीतिक-प्रशासनिक पहल के बाद आखिरकार नवंबर माह के पहले सप्ताह में इस बहुप्रतीक्षित रेल ओवरब्रिज की आधारशिला रखी जाएगी।

दरअसल, सोमवार को शहरवासियों के लिए यह बड़ी राहत भरी खबर सामने आई। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शैलपुत्री पूजा के अवसर पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में इस परियोजना को अंतिम रूप दिया गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह सचिव पंकज मिश्रा के आवासीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें रेलवे, जिला प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से चर्चा की।   

मौके पर पंकज मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा की शहर को बड़े पैमाने पर विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण पश्चिमी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की बात थी। उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।

इसके साथ ही शहर के लोगों को और भी कई सौगात दी जाएंगी। निश्चित रूप से साहिबगंज में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है और आगे भी बढ़ाया जाएगा। इसके लिए झारखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय है कि साहिबगंज स्टेशन के पश्चिम रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग दशकों से की जा रही थी।

इस फाटक पर प्रति दिवस घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन, स्कूली छात्र, मरीज, आपातकालीन वाहन और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वतंत्रता के बाद से ही यह मांग समय-समय पर उठती रही, लेकिन ठोस पहल न होने के कारण परियोजना कागज़ों से बाहर नहीं निकल पा रही थी।

शहर के लोगों और कई संगठनों ने दर्जनों बार आंदोलन किया और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। विभिन्न मीडिया संस्थानों ने भी लगातार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। आखिरकार रेलवे की टीम ने तकनीकी सर्वे पूरा किया और सहमति बनने के बाद निर्माण प्रक्रिया को अंतिम मंजूरी मिल गई।

सोमवार को आयोजित बैठक में रेलवे के मालदा मंडल से आए अभियंता पंकज कुमार, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता सहित जिला प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष ध्यान इस बात पर रहा कि निर्माण के दौरान आम नागरिकों और स्थानीय दुकानदारों को न्यूनतम असुविधा हो। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि नवंबर के पहले सप्ताह में इस ओवरब्रिज की आधारशिला रखी जाएगी। प्रस्तावित पुल पटेल चौक से होकर बनाया जाएगा, जिससे शहर के दोनों हिस्सों को सुगमता से जोड़ा जा सके। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस विकल्प पर अपनी सहमति जताई।

बैठक में मौजूद बोरियो विधानसभा के विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण शहरवासियों की जीवनरेखा साबित होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि रेलवे को हर संभव सहायता दी जाएगी। झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि यह परियोजना साहिबगंज की जनता के संघर्ष और धैर्य का परिणाम है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से ‘अनापत्ति प्रमाणपत्र’ सहित अन्य औपचारिकताएँ शीघ्र पूरी कर ली जाएंगी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज के पश्चिमी रेलवे फाटक पर बनेगा ओवरब्रिज, नवंबर के पहले सप्ताह रखी जाएगी आधारशिला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel