साहिबगंज के बाजारों में उमड़ी भीड़, महिलाओं को सिल्क-सूट तो युवाओं में डेनिम जींस की डिमांड


त्यौहार पर खरीदारी को लेकर ग्राहकों की उमड़ रही भीड़, महिलाओं को सिल्क-युवतियों को सूट तो वहीं युवाओं में डेनिम जींस की डिमांड

त्यौहार पर खरीदारी को लेकर ग्राहकों की उमड़ रही भीड़, महिलाओं को सिल्क-युवतियों को सूट तो वहीं युवाओं में डेनिम जींस की डिमांड

साहिबगंज : दुर्गापूजा को लेकर शहर का कपड़ा बाजार इन दिनों ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हो रहा है। नए-नए फैशन और डिजाइन के कपड़े ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। महिलाओं के लिए सिल्क की साड़ियां और युवतियों के लिए थ्री पीस सूट, कुर्ती, सलवार सूट व गाउन की विशेष मांग बनी हुई है।

रविवार को चौक बाजार, चैती दुर्गा चौक, मारवाड़ी टोला लेन, स्टेशन चौक समेत अन्य स्थानों के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मॉल और बड़े शोरूम में भी खरीदारी को लेकर खासा उत्साह ग्राहकों में देखने को मिला। कपड़ों की खरीदारी को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है और पूरा बाजार त्यौहारों के रंग में रंग गया है।

त्यौहारों को देखते हुए बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने भी तरह-तरह के ऑफर दिए हैं। कहीं पर 10 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, तो कहीं एक के साथ एक मुफ्त का ऑफर ग्राहकों को मिल रहा है।

साड़ी कारोबारी मनोज वर्णवाल ने बताया कि इस बार महिलाओं को डोला सिल्क की साड़ियां खास पसंद आ रही हैं। साड़ी के किनारे में किए गए स्टोन वर्क और सिरोस्की वर्क की साड़ियां ग्राहकों को खूब भा रही हैं। कपड़ा व्यवसायी नितिन गुप्ता ने बताया कि युवतियों को सूट, कोर्ड सेट, इंडो वेस्टर्न और डिजाइनर पार्टी वियर सूट अधिक पसंद आ रहा है।

पूजा के मौके पर फैशनेबल कपड़ों को लेकर युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं में बैगी पैंट व लूज टी-शर्ट की मांग है। वहीं, फैशनेबल कपड़ों में जींस की डिमांड सबसे अधिक है। बाजारों में अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न के जींस की सबसे ज्यादा डिमांड है।

इसके अलावा बैगी पैंट, लूज टी-शर्ट, कुर्ता, प्रिंटेड शर्ट व लिनन क्वालिटी के कपड़े की खूब खरीदारी हो रही है। जिरवाबाड़ी रोड स्थित एक रेडीमेड कपड़ा विक्रेता ने बताया कि युवाओं के बीच बैगी पैंट, लूज टी-शर्ट, प्रिंटेड शर्ट और डेनिम शर्ट की डिमांड सबसे अधिक है। त्यौहारों के इस सीजन में युवाओं के बीच इन कपड़ों की खरीदारी लगातार बढ़ रही है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज के बाजारों में उमड़ी भीड़, महिलाओं को सिल्क-सूट तो युवाओं में डेनिम जींस की डिमांड"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel