बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे डीसी, "दियारा में दो माह से राशन संकट - महिलाओं ने सुनाई आपबीती"


बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे डीसी, "दियारा में दो माह से राशन संकट - महिलाओं ने सुनाई आपबीती"

साहिबगंज : जिले के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। उपायुक्त हेमंत सती ने रविवार को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित एक भी व्यक्ति असुरक्षित नहीं रहेगा और मवेशियों के लिए चारा तथा हर परिवार के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले ढाई महीने से गंगा का पानी खतरे के निशान से ऊपर या आस-पास बह रहा है,

जिससे लोगों के घर पानी में बह गए और राशन की आपूर्ति ठप है। कई मुहल्लों में पानी घुस आया, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। नगर परिषद के 28 वार्डों में से 11 वार्ड बुरी तरह प्रभावित हुए। शहरी क्षेत्रों के लगभग चार हजार घरों में पानी भर गया।

उपायुक्त ने कहा कि दियारा क्षेत्र के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है, जो जल्द ही निरीक्षण करेगी और लोगों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेगी। जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने और नावों की व्यवस्था करने की दिशा में काम कर रहा है।

समय-समय पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है और आवश्यक दवाइयां वितरित की जा रही हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे डीसी, "दियारा में दो माह से राशन संकट - महिलाओं ने सुनाई आपबीती""

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel