मंगलहाट व राजमहल में भव्य कलश यात्रा, हजारों कन्याओं की रही भागीदारी


मंगलहाट व राजमहल में भव्य कलश यात्रा, हजारों कन्याओं की रही भागीदारी

साहिबगंज : शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को जिले में आस्था और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। राजमहल प्रखंड के मंगलहाट स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से पांच हजार एक कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर राजमहल विधायक मोहम्मद ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया।

वहीं, शहर की सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, गोदारा घाट और रेलवे परिसर की ओर से भी सोमवार को 1001 कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर विवेकानंद चौक, कासिम बाजार, महाजन टोली, मछुवा बाजार, स्टेशन चौक, गांधी चौक, मलका बाबा थान, मुख्य बाजार होते हुए शरण पार्क तक पहुंची। यहां गाजे-बाजे और मां दुर्गा, लक्ष्मी जी, सरस्वती जी, गणेश जी, बाबा कार्तिकेय व महिषासुर के रूप आकर्षण का केंद्र बने रहे।

इसके बाद कलश यात्रा सूर्य देव घाट पर पहुंची, जहां पुरोहितों ने विधि-विधान से गंगाजल भरवाया। गंगाजल लेकर यात्रा पुनः मंदिर परिसर लौटी और संपन्न हुई। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं और समिति सदस्यों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई।

इधर, शारदीय नवरात्र को लेकर सुबह से ही प्रखंड और आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे। भक्तों ने उत्तर वाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना कर गंगाजल भर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। वहीं, बाजारों में पूजा सामग्री और फल-फूल की खरीदारी को लेकर भी दिनभर भीड़ रही।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मंगलहाट व राजमहल में भव्य कलश यात्रा, हजारों कन्याओं की रही भागीदारी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel