साहिबगंज में विद्युत आपूर्ति गंभीर समस्या, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर कुटीर उद्योग प्रभावित
साहिबगंज : जिले भर में विद्युत आपूर्ति की समस्या एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर कुटीर उद्योग तक, हर क्षेत्र में बिजली की अनुपलब्धता और अनियमितता से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
शहरी क्षेत्रों के हालात तो फिर भी ठीक है, परंतु अन्य प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर किसी न किसी बहाने बिजली की कटौती और अनियमित आपूर्ति होती है, जिससे लोगों में काफी नाराजगी है। जानकारी के अनुसार, फिलहाल राजमहल, तीनपहाड़ व उधवा प्रखंड में बिजली आपूर्ति बुरी तरह बाधित है।
यहां चार घंटे भी बमुश्किल बिजली मिल पाती है। लोगों ने बताया कि राजमहल के पास अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट की वजह से पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि राजमहल में अंडरग्राउंड केबल का किट पंचर हो जाने के कारण आसपास की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। उन्होंने समस्या का समाधान जल्द ही होने की उम्मीद जताई है।
कनीय विद्युत अभियंता चंदन कुमार के अनुसार, खराब किट को बदलने का कार्य प्रगति पर है और बहुत जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 33 केवी उधवा फीडर में सुखाड़ फाटक राजमहल के पास अंडरग्राउंड केबल का किट पंचर होने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
बिजली विभाग के कर्मचारी खराब किट को बदलने का कार्य कर रहे हैं। जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि ऐसी समस्याओं से बचने के लिए बिजली विभाग को नियमित रखरखाव करने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी समस्याओं को रोका जा सके।
उपभोक्ता राजेश प्रमाणिक ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने पर विद्युत विभाग को तत्काल समाधान करने का प्रयास करना चाहिए, ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो। वहीं, तीनपहाड़ निवासी अब्दुल ने बताया की तीनपहाड़ में बिजली संकट से लोगों को परेशानी हो रही है।
बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं, बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है और कुटीर उद्योग बंदी के कगार पर हैं। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल साहिबगंज, कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर संपर्क नहीं हो पाया।
0 Response to "साहिबगंज में विद्युत आपूर्ति गंभीर समस्या, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर कुटीर उद्योग प्रभावित"
Post a Comment