बरहरवा में विधायक प्रतिनिधि ने जनता दरबार के माध्यम से सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
साहिबगंज : मंगलवार को बरहरवा में विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भूमि विवाद, राशन कार्ड, पेंशन, पीएम आवास, मनरेगा, आधार अपडेट और बैंक संबंधी समस्याएं बताईं।
विधायक प्रतिनिधि ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु अग्रसारित किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि बरक़त ख़ान ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को समझना और उन्हें समाधान दिलाना है।
उन्होंने कहा कि जब तक एक भी व्यक्ति की समस्या बाकी रहेगी, तब तक हमारा प्रयास जारी रहेगा। विधायक प्रतिनिधि ने लोगों को सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, नाबीद अंजुम, परवेज़ आलम, आलमगीर मंसूरी, अजित कुमार राय सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने कहा कि ऐसे जनता दरबार के आयोजन से हम लोगों की समस्याओं के समाधान में मदद मिलती है।
0 Response to "बरहरवा में विधायक प्रतिनिधि ने जनता दरबार के माध्यम से सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं"
Post a Comment