शिक्षकों के बीच आयोजित हुआ मासिक गुरु गोष्ठी, विद्यालयों के बेहतर संचालन पर बल


शिक्षकों के बीच आयोजित हुआ मासिक गुरु गोष्ठी, विद्यालयों के बेहतर संचालन पर बल

साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के भगैया वन प्रवासी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शनिवार को शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद अहसान अहमद ने शिक्षकों से विद्यालय मध्याह्न भोजन, मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन संचालित करने, यू-डाइस की स्थिति, रीडिंग कैंपेन, जीरो ड्रॉप आउट सहित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।

गोष्ठी में प्रखंड के सभी विद्यालयों से आए प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने अपने विद्यालयों की समस्याएं रखी। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालयों को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने को कहा। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को 'आदि कर्मयोगी योजना' के तहत प्रखंड द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी की देख-रेख में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम अधिकारी ने आगामी 11 अक्टूबर को पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर बच्चों द्धारा जागरुकता रैली निकालने का निर्देश दिया। साथ ही हर माह की दो तारीख तक मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट सौंपने को कहा। मौके पर बीआरपी क्लाइमेट सोरेन, उमेश कुमार, सीआरपी अब्दुल रउफ, प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मण कुमार, रुबी कुमारी, प्रेमलता कुमारी मुन्नालाल, मुर्मू, अरुण कुशवाहा, चंद्रकांत ठाकुर, सुनिल मिश्रा, अब्दुल अंसारी सहित अन्य विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "शिक्षकों के बीच आयोजित हुआ मासिक गुरु गोष्ठी, विद्यालयों के बेहतर संचालन पर बल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel