नवरात्र को लेकर भक्तों में उत्साह, मंदिरों में सुबह-शाम हो रही मां की पूजा
साहिबगंज : दुर्गापूजा को लेकर इन दिनों शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। शहर के विभिन्न मंदिरों में प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना व आरती की जा रही है। शनिवार को शहर के चौक बाजार, कुलीपाड़ा, हटिया, साउथ कॉलोनी, रेलवे इंस्टीट्यूट, सुभाष कॉलोनी,
पुरानी साहिबगंज, काटरगंज, झरना कॉलोनी, बनियापट्टी दहला, तालबन्ना, महादेवगंज समेत कई मंदिरों में हजारों भक्तजनों ने पूजा-अर्चना की। चौक बाजार के पुरोहित प्रद्युम्न पांडे ने बताया कि शनिवार, 27 सितंबर के दिन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आदि शक्ति के पांचवें स्वरूप यानी मां स्कंदमाता की पूजा की गई।
वहीं, अलग-अलग मंदिरों में अलग-अलग पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है। कल यानि 28 सितम्बर, रविवार को नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी। इस दिन मां के साहस, शक्ति और बाधाएं दूर करने वाले स्वरूप की पूजा होती है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "नवरात्र को लेकर भक्तों में उत्साह, मंदिरों में सुबह-शाम हो रही मां की पूजा"
Post a Comment