अस्पताल परिसर में तंबाकू खाकर थूकने वालों पर कार्रवाई, सात लोगों पर का जुर्माना
अस्पताल परिसर में तंबाकू खाकर इधर-इधर थूकने वालों की खैर नहीं, अस्पताल प्रबंधन ने 7 लोगों पर सौ-सौ रुपए का लगाया जुर्माना
साहिबगंज : सदर अस्पताल में गुटखा खाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार के दिन सात लोगों को गुटखा खाकर अस्पताल परिसर में आने पर जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अस्पताल परिसर में तंबाकू, गुटखा या पान खाकर आने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पान, जर्दा, तंबाकू और गुटखा खाकर इधर-इधर थूकने वालों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। साथ ही अस्पताल परिसर में तंबाकू, गुटखा या पान खाकर आने पर रोक लगाई गई है, और इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, छोटी कोदरजन्ना के आलोक रंजन और मोहम्मद सरफराज, रसूलपुर दहला के आनंद कुमार पासवान और असगर अंसारी, राजमहल प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया के मोहम्मद अफसर शेख, कबूतरखोपी के सोनू रविदास,
और उधवा प्रखंड अंतर्गत राधानगर के हेतुल शेख से सौ-सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया। ऐसा करने हेतु पीछे के उद्देश्य को समझाते हुए सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने कहा कि अस्पताल प्रशासन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के खतरों को समझाना और इसे लोगों के जीवन से बाहर निकालना है।
ऐसी कार्यवाही के माध्यम से अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस नियम को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भी लागू किया जाएगा।
0 Response to "अस्पताल परिसर में तंबाकू खाकर थूकने वालों पर कार्रवाई, सात लोगों पर का जुर्माना"
Post a Comment