साहिबगंज में मां कुष्मांडा की विधिपूर्वक पूजा, लोक कलाकारों ने दी भक्तिमय प्रस्तुति
जिले भर में की गई मां कुष्मांडा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना, स्थानीय लोक कलाकारों ने दी भक्तिमय प्रस्तुति
साहिबगंज : जिले भर में नवरात्रि के चौथे दिन दिन गुरुवार को मां कुष्मांडा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। पुलिस लाइन, साक्षरता मोड़, रसूलपुर दहला, बंगाली टोला, गोड़ाबाड़ी, महादेवगंज और बड़तल्ला समेत कई मोहल्लों में श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से पूजा की।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा शक्ति, धन, यश और साहस की प्रतीक हैं। भक्तों का विश्वास है कि उनकी आराधना से भय और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। क्षेत्र में अष्टमी और नवमी के लिए कन्या पूजन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
महिलाएं घर-घर जाकर कन्याओं के नाम नोट कर रही हैं। भोजन, उपहार और पूजन सामग्री की व्यवस्था की जा रही है। संस्कार जागरण मंच और मां दुर्गा सेवा समिति सहित कई पंडालों में भजन-कीर्तन हुआ। "जय कुष्मांडा माता" और "तेरी महिमा न्यारी है माता रानी" जैसे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया।
आरती और प्रसाद वितरण के बाद कहीं-कहीं भक्ति जागरण भी हुआ। आस-पास की महिला लोक कलाकारों ने धार्मिक प्रस्तुतियां दीं। युवाओं ने मंदिर की सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम में योगदान दिया। शुक्रवार को स्कंदमाता की पूजा होगी। धर्मग्रंथों में कहा गया है कि स्कंदमाता की पूजा-आराधना से ज्ञान-संतान, सुख-समृद्धि और शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
0 Response to "साहिबगंज में मां कुष्मांडा की विधिपूर्वक पूजा, लोक कलाकारों ने दी भक्तिमय प्रस्तुति"
Post a Comment