कांग्रेस करेगी वोट चोरी रोकने के लिए हस्ताक्षर अभियान, एक सप्ताह में सभी वार्ड कमेटियां होंगी गठित
बरहरवा : कांग्रेस की बरहरवा नगर पंचायत कमेटी की बैठक बुधवार की देर शाम नगर अध्यक्ष मनोज घोष की अध्यक्षता में पार्टी के अस्थायी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और नगर पंचायत समिति के अध्यक्ष मौजूद थे।
बैठक का मुख्य एजेंडा प्रदेश नेतृत्व से मिले निर्देशों के तहत आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार करना था। इस दौरान सभी नवनियुक्त वार्ड अध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक में नगर अध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर सभी वार्ड कमेटियों का गठन करने का निर्देश दिया गया।
प्रत्येक वार्ड में वोट चोरी रोकने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, नगर पर्यवेक्षक कमल आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी मो. नसीरुद्दीन, मो. गुलाम रब्बानी, भोलानाथ महतो, नेहाल अख्तर, थॉमस रॉबर्ट, अजीत कुमार रॉय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।।
0 Response to "कांग्रेस करेगी वोट चोरी रोकने के लिए हस्ताक्षर अभियान, एक सप्ताह में सभी वार्ड कमेटियां होंगी गठित"
Post a Comment