सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, बाबूलाल मरांडी ने फुटबॉल में किक मारकर किया उद्घाटन


सांसद खेल महोत्सव का हुआ आयोजन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फुटबॉल में किक मारकर किया उद्घाटन

सांसद खेल महोत्सव का हुआ आयोजन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फुटबॉल में किक मारकर किया उद्घाटन

साहिबगंज : बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह खेल मैदान में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया गया।

इस दौरान मैदान खिलाड़ियों और दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच देना है।

यहां से निकले खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने घोषणा की कि क्षेत्र में वृहद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक टीमों का चयन कर टूर्नामेंट कराया जाएगा।

इस अवसर पर राजमहल विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने फुटबॉल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल अनुशासन और ऊर्जा का प्रतीक है। इस दौरान बच्चे और बच्चियां तथा युवा मुख्य अतिथियों के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे।

बोरियो विधानसभा के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने खेल में शामिल खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया और खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील किया। इस दौरान खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिखा। मौके पर उपरोक्त के अलावे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, वरिष्ठ नेता गणेश तिवारी, क्षेत्र के खेलप्रेमी, दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, बाबूलाल मरांडी ने फुटबॉल में किक मारकर किया उद्घाटन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel