कोटालपोखर में दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा


कोटालपोखर में दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

बरहरवा : बरहरवा प्रखंड के कोटालपोखर में दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और धार्मिक वातावरण में किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महिलाएं, पुरुष एवं युवा पारंपरिक परिधानों में पूजा-अर्चना में शामिल हुए।

कलश यात्रा के दौरान भक्तों ने पवित्र जल से भरे कलश हाथों में लेकर जय माता दी के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत अनुष्ठानों के बीच यह धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ।

आयोजन स्थल व कलशों को सुगंधित पुष्पों, आकर्षक रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि और दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत हो गई है।

आने वाले दिनों में प्रतिदिन माता रानी की आरती, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन न केवल श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, बल्कि कोटालपोखर की सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर करता है।


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "कोटालपोखर में दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel