साहिबगंज में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा, रेलवे यार्ड, जहाज घाट और गैराजों में की गई विशेष पूजा


साहिबगंज में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा, रेलवे यार्ड, जहाज घाट और गैराजों में की गई विशेष पूजा

साहिबगंज : गुरुवार और शुक्रवार को जिला और प्रखंड मुख्यालयों में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और धूम-धाम से मनाई गई। सुबह से पूजा-पंडालों और कार्यस्थलों पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ दर्शन व आरती के लिए उमड़ पड़ी।

भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापन कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई और महाप्रसाद वितरण हुआ। अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे, और पुरुष, बाबा विश्वकर्मा के दर्शन के लिए पहुंचने लगे। रेलवे यार्ड, जहाज घाट, बस स्टैंड,

वर्कशॉप और गैराजों में विशेष पूजा का आयोजन हुआ, जहां मजदूरों व कर्मचारियों ने मशीनों और उपकरणों की पूजा कर सुरक्षा और उन्नति की कामना की। पूजा स्थलों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाकर आकर्षक बनाया गया था।

रेलवे यार्ड व अन्य स्थानों पर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिनमें स्थानीय बच्चे एवं युवा शामिल हुए। शाम को दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र की समृद्धि और प्रगति की कामना की गई और नम आंखों से भक्तों ने बाबा को गंगा नदी में विसर्जित किया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा, रेलवे यार्ड, जहाज घाट और गैराजों में की गई विशेष पूजा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel