शिक्षक दिवस पर होगा कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन, दिग्गज कवि करेंगे...
शिक्षक दिवस पर होगा कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन, झारखंड-बिहार के कई दिग्गज कवि करेंगे कविताओं का पाठ
साहिबगंज : शिक्षक दिवस के अवसर पर साहिबगंज में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मेजर संजय कुमार सिंह के संयोजन तथा प्रोफेसर सुबोध कुमार झा के सहयोग से 5 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे चैती दुर्गा के समीप एनआरपी सेंटर में होगा।
झारखंड लेखक संघ द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में झारखंड और बिहार के प्रसिद्ध कवि और कवयित्रियां अपनी रचनाओं से मधुर प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन में साहिबगंज के प्रोफेसर सुबोध कुमार झा, रांची की शालिनी साहबा, शिवांगी कुमारी और अमन प्रियदर्शी,
पटना के अविनाश बंधु, दुमका के लिटिल विश्वास, देवघर के अमन निराला और मधेपुरा के अभिमन्यु कुमार सहित कई अन्य कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। इस संबंध में कवि सुबोध कुमार झा ने बताया कि कवि सम्मेलन में ओज, हास्य-व्यंग्य,
श्रृंगार और विभिन्न प्रकार की कविताओं की प्रस्तुति होगी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन साहित्य प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जहां वे प्रसिद्ध कवियों की प्रस्तुति का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने शहर के बुद्धिजीवियों व साहित्य प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया है।

0 Response to "शिक्षक दिवस पर होगा कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन, दिग्गज कवि करेंगे..."
Post a Comment