उमर वैश्य समिति ने रोहित कुमार को किया सम्मानित, उत्कृष्ट सामाजिक भूमिका के लिए सम्मान
साहिबगंज : राष्ट्रीय ऊमरवैश्य महासभा के तत्वावधान में साहिबगंज जिला ऊमरवैश्य समिति की बैठक एल. सी. रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता साहिबगंज जिला ऊमरवैश्य समिति के अध्यक्ष उदय कुमार साह ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ऊमरवैश्य महासभा के प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए एवं सामाजिक कार्य के प्रति समाज के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाना चाहिए और आज से ही यह कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है।
बैठक में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने एवं साहिबगंज जिला में ऊमरवैश्य समाज के सदस्यों की जनगणना में सक्रिय भूमिका निभाने तथा जनगणना का फॉर्म तैयार करने के लिए रोहित कुमार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार को समाज के उत्थान के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से उदय कुमार साह, नरेश कुमार उर्फ बंटी, रोहित कुमार, प्रणव कुमार, श्रवण कुमार मोदी, अजय कुमार उर्फ गप्पू, अमित कुमार साह, संजय कुमार मोदी, चेतन राज, अभिषेक कुमार मोदी, अरुण कुमार मोदी, संतोष कुमार, आशीष कुमार सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे।
0 Response to "उमर वैश्य समिति ने रोहित कुमार को किया सम्मानित, उत्कृष्ट सामाजिक भूमिका के लिए सम्मान"
Post a Comment