हावड़ा - भागलपुर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, आरपीएफ ने मामला किया दर्ज


हावड़ा - भागलपुर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, आरपीएफ ने मामला किया दर्ज

भागलपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं लगातार हो रही हैं। 22310 जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार शाम पंजवार रोड हॉल्ट के पास पथराव किया गया। इस घटना में कोच संख्या सी-4 की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी।

बीते 8 जून को भी टिकानी रेलखंड के पास हाट पुरैनी और टिकानी के बीच सी-7 कोच की खिड़की पर पत्थर आकर लगा था। वहीं, 14 अप्रैल को हावड़ा से भागलपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था, जिसमें खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

RPF ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इधर गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के मामले में आरपीएफ ने चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "हावड़ा - भागलपुर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, आरपीएफ ने मामला किया दर्ज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel