झारखंड मजदूर संघ का धरना-प्रदर्शन, उधवा में अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


झारखंड मजदूर संघ का धरना-प्रदर्शन, उधवा में अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

साहिबगंज : झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) जिला समिति की ओर से मंगलवार को उधवा प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जीवन घोष ने की। इस दौरान मजदूरों के हित में सात सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी की गई और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।

कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय सचिव राजकुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा, जिसमें मजदूर वर्ग से जुड़ी समस्याओं के समाधान की बात कही गई।

🔹 प्रमुख मांगें:

  1. सुतियारपाड़ा के भूमिहीन मजदूरों को जमीन और आवास योजना का लाभ:
    संघ ने प्रशासन से मांग की कि सुतियारपाड़ा के भूमिहीन मजदूरों को जमीन उपलब्ध कराई जाए और उन्हें प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए, ताकि वे स्थायी आवास प्राप्त कर सकें।

  2. जन वितरण प्रणाली (PDS) में सुधार:
    संघ ने कहा कि जन वितरण प्रणाली में व्यापक अनियमितताएं हैं। कई लाभुकों को नियमित राशन नहीं मिल रहा है। विक्रेताओं द्वारा राशन कटौती की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। इस पर तुरंत जांच कर सुधार की आवश्यकता है।

  3. बिजली आपूर्ति में नियमितता:
    ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति से मजदूरों और गरीब परिवारों को परेशानी हो रही है। संघ ने मांग की कि बिजली आपूर्ति को सुचारू किया जाए और बार-बार होने वाली कटौती पर रोक लगे।

  4. प्रवासी मजदूरों के आश्रितों को मृत्यु लाभ:
    कोरोना काल और अन्य कारणों से बाहर काम करने वाले कई मजदूरों की मृत्यु हुई है, जिनके आश्रित अब भी मुआवजे से वंचित हैं। संघ ने कहा कि सभी मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए और आवश्यक सूची 24 घंटे के भीतर सहायक श्रमायुक्त, साहिबगंज कार्यालय को भेजी जाए।

  5. निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा:
    संघ ने मांग की कि निजी विद्यालयों में बीपीएल परिवारों के कम से कम 25 प्रतिशत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का आदेश सख्ती से लागू किया जाए।

  6. अवैध बालू कारोबार पर रोक:
    क्षेत्र में अवैध बालू खनन और कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सरकार को राजस्व हानि हो रही है। संघ ने मांग की कि केवल वैध चालान के माध्यम से बालू वितरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को उचित दर पर बालू मिले।

  7. बाल मजदूरी उन्मूलन:
    संघ ने प्रशासन से बाल मजदूरी पर तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

🔹 संगठन की चेतावनी:

झारखंड मजदूर संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आगामी माह तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन जिला मुख्यालय पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा।

🔹 उपस्थित सदस्य:

धरना-प्रदर्शन में केंद्रीय सचिव राजकुमार यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी, जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार पंकज, जिला महामंत्री एवं नगर संगठन प्रभारी मोहम्मद इमाम विश्वास, जिला संगठन मंत्री कल्पना कुमारी, जिला कार्य मंत्री मोहम्मद जावेद अख्तर, ब्रह्मदेव यादव, सुमन कुमार यादव, मिथुन राजवंशी, मोज्जेम अली, दिलीप हंसदा, अंजू देवी, मुक्तेश्वर रहमान, मातहर शेख समेत बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "झारखंड मजदूर संघ का धरना-प्रदर्शन, उधवा में अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel