पूजा पंडालों का दौरा कर प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने सौहार्दपूर्ण माहौल में...


बरहरवा नगर के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचे प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील

बरहरवा नगर के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचे प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील

साहिबगंज : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम बुधवार को बरहरवा नगर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं से मुलाकात कर हाल-चाल जाना और विभिन्न मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन किया।

प्रदेश महासचिव आलम ने कालीतल्ला, हाटपाड़ा, रेलवे कॉलोनी, कोयरीपाड़ा, सब्जी मंडी, रतनपुर समेत अन्य स्थानों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के पंडालों में पहुंचे। सभी पूजा समिति के सदस्यों ने महासचिव तनवीर आलम को शॉल एवं मां की चुनरी भेंट कर उन्हें सम्मानित व स्वागत किया।

तनवीर आलम ने पूजा समितियों से आपसी सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का आग्रह करते हुए कहा कि “मां दुर्गा की पूजा हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी पूजा है, जिसमें हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पंडालों में पहुंचते हैं। कई स्थानों पर मेले भी आयोजित होते हैं, ऐसे में सभी को मिल-जुलकर इस पर्व को सफल बनाना चाहिए।”

उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं पूजा समितियों से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूजा संपन्न कराने की अपील की। साथ ही, भक्तों से भी आग्रह किया कि वे प्रशासन और समितियों को सहयोग दें, ताकि यह महापर्व आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न हो सके।

कार्यक्रम के दौरान रैसूल अलम, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, शाहनवाज नसीर, दिलदार आलम, नेहाल अख्तर, थॉमस रॉबट, मिथुन मंडल, भोलानाथ महतो, निताई सरकार, शरिक रब्बानी, अजीत कुमार राय, सत्यम यादव, समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं विभिन्न पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क


0 Response to "पूजा पंडालों का दौरा कर प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने सौहार्दपूर्ण माहौल में..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel