मॉडल कॉलेज राजमहल में गांधी-शास्त्री जयंती पर वृक्षारोपण और...
मॉडल कॉलेज राजमहल में महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर वृक्षारोपण, इसी के साथ स्वच्छता पखवाड़े का समापन
साहिबगंज : मॉडल कॉलेज, राजमहल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, "जय जवान- जय किसान" नारे के प्रणेता स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर को स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतिम दिन से जोड़ते हुए प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कॉलेज परिसर में दो वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के कर्मी, छात्र-छात्राएँ तथा आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया और परिसर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान वातावरण महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के प्रेरक जीवन और आदर्शों से ओत-प्रोत रहा।
प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि "राष्ट्र महात्मा गांधी का सदैव ऋणी रहेगा। गांधी ने स्वदेशी, सत्य और स्वच्छता का जो संदेश दिया, वही हमारे जीवन को सार्थक और राष्ट्र को मजबूत बनाने का मार्ग है। आज देश उनके सपनों की ओर अग्रसर है और उनकी प्रेरणा से जन-जन में स्वच्छता और आत्मनिर्भरता की चेतना जागृत हो रही है।"
डॉ.सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि "शास्त्री, सादगी, शुचिता और राष्ट्रनिष्ठा के अद्वितीय प्रतीक थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर स्वतंत्र भारत के निर्माण तक महती भूमिका निभाई। उनका ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा आज भी देश को ऊर्जा और दिशा प्रदान करता है।
उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, अटूट देशभक्ति और सरलता आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।" कार्यक्रम का समापन वृक्षों की देखभाल का संकल्प लेते हुए और गांधी-शास्त्री के बताए आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की प्रतिज्ञा के साथ किया गया।
0 Response to "मॉडल कॉलेज राजमहल में गांधी-शास्त्री जयंती पर वृक्षारोपण और..."
Post a Comment