पवन सिंह को मिली "Y" कैटगरी की सुरक्षा, अब 11 CRPF जवान रहेंगे साथ


पवन सिंह को मिली "Y" कैटगरी की सुरक्षा, अब 11 CRPF जवान रहेंगे साथ

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता पवन सिंह को केंद्र सरकार की ओर से “Y” कैटगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब उनके साथ 11 सीआरपीएफ (CRPF) जवानों की तैनाती की जाएगी, जो हर समय उनकी सुरक्षा में रहेंगे।

हाल ही में पवन सिंह अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से जुड़ा विवाद चर्चा में है। बीते दिनों लखनऊ में दोनों के बीच हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे। इस घटना के बाद अभिनेता को लगातार धमकियां मिलने की आशंका जताई गई थी, जिसके मद्देनज़र केंद्र सरकार ने यह सुरक्षा मंजूरी दी है।

बताया गया है कि गृह मंत्रालय ने पवन सिंह की सुरक्षा समीक्षा के बाद सेंट्रल लेवल पर “Y” कैटगरी सुरक्षा स्वीकृत की है। अब उनके साथ कुल 11 सुरक्षाकर्मी, जिनमें सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं, हर समय तैनात रहेंगे।

वहीं, सोशल मीडिया पर अभिनेता और उनकी पत्नी के बीच जारी विवाद पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज़ हैं। ज्योति सिंह ने मीडिया के सामने आकर पवन सिंह के दावों को नकारा था और कहा था कि अब आमने-सामने बात करने की जरूरत है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "पवन सिंह को मिली "Y" कैटगरी की सुरक्षा, अब 11 CRPF जवान रहेंगे साथ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel