डीसी ने किया ईवीएम स्टोर का निरीक्षण, कई वरीय अधिकारी रहे साथ


डीसी ने किया ईवीएम स्टोर का निरीक्षण, कई वरीय अधिकारी रहे साथ

साहिबगंज : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी हेमन्त सती ने ईवीएम और वीवी पैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। उन्होंने पुलिस गार्ड की लॉक बुक का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह सक्रिय पाए गए।

वेयरहाउस में रखे फायर सिलेंडर वैध पाए गए। वेयरहाउस में रखी सभी ईवीएम और वीवी पैट मशीनें आयोग के मानकों के अनुरूप सुरक्षित और व्यवस्थित मिलीं। उपायुक्त ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसीलिए ऐसा निरीक्षण नियमित रूप से किया जाता है। ईवीएम एवं वीवी पैट की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बुधवार शाम को हुए निरीक्षण में उपायुक्त के साथ कई वरीय अधिकारी शामिल थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "डीसी ने किया ईवीएम स्टोर का निरीक्षण, कई वरीय अधिकारी रहे साथ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel