साहिबगंज में नशीले पदार्थों की बिक्री पर लगेगा लगाम, “ड्रग टास्क फोर्स” गठन


अब साहिबगंज में नशीले पदार्थों की बिक्री, दवाओं के दुरुपयोग व अवैद्य वितरण पर लगेगा लगाम, "ड्रग टास्क फोर्स" का हुआ गठन

अब साहिबगंज में नशीले पदार्थों की बिक्री, दवाओं के दुरुपयोग व अवैद्य वितरण पर लगेगा लगाम, "ड्रग टास्क फोर्स" का हुआ गठन

साहिबगंज : जिले में नशा नियंत्रण और अवैध दवा व्यापार पर रोकथाम के लिए जिला स्तरीय कमिटी (NCORD) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सती ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री, दवाओं के दुरुपयोग और अवैध वितरण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर पदाधिकारी को शामिल करते हुए ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी मेडिकल दुकानों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। जिन मेडिकल दुकानों में फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध जुर्माना वसूला जाएगा और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले से सटे बिहार सीमा क्षेत्र के चेक नाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नशीले पदार्थों की आवाजाही या अवैध कारोबार को रोका जा सके।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सतर्कता, निगरानी और जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नशा-मुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि नशा-मुक्त समाज की दिशा में जिला प्रशासन गंभीर है और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में नशीले पदार्थों की बिक्री पर लगेगा लगाम, “ड्रग टास्क फोर्स” गठन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel