बीआरपी-सीआरपी महासंघ की जिला कमिटी का पुनर्गठन, फैज़ल बने अध्यक्ष...


बीआरपी-सीआरपी महासंघ की जिला कमिटी का पुनर्गठन, फैजल अध्यक्ष, अनुज महासचिव व इंतिखाब बने कोषाध्यक्ष

बीआरपी-सीआरपी महासंघ की जिला कमिटी का पुनर्गठन, फैजल अध्यक्ष, अनुज महासचिव व इंतिखाब बने कोषाध्यक्ष

साहिबगंज : झारखंड प्रदेश बीआरपी-सीआरपी महासंघ के निर्देश पर साहिबगंज जिले में महासंघ की नई जिला स्तरीय समिति का गठन शहर के पंचगढ़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को किया गया। बैठक में मुख्य रूप से राज्य समिति के नामित पर्यवेक्षक गणेश गौतम और अशोक पाल मौजूद रहे।

गठन प्रक्रिया में सभी प्रखंडों के बीआरपी और सीआरपी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से मो. फ़ैज़ल अफ़रोज़ को जिलाध्यक्ष, अनुज कुमार को महासचिव और मो. इंतिखाब आलम को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं संजय कुमार सिंह, पुरुषोत्तम दुबे और विवेकानंद भारद्वाज को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।    

जिला समिति में रूपक कुमार मित्रा और मो. समसुल कबीर को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा, जिले के नौ प्रखंडों के लिए प्रखंड प्रभारी एवं अध्यक्ष भी नामित किए गए। इनमें साहिबगंज प्रखंड से लक्ष्मण दास, बोरियो से सुल्तान आलम,

मंडरो से मो. सनाउल्लाह, बरहेट से राहुल कुमार, पतना से श्याम प्रसाद भगत, बरहरवा से मो. रियाजुद्दीन, उधवा से मोहनलाल साह और तालझारी से मो. नजरुल इस्लाम शामिल हैं। मौके पर कई सीआरपी, बीआरपी उपस्थित थे। नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया गया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बीआरपी-सीआरपी महासंघ की जिला कमिटी का पुनर्गठन, फैज़ल बने अध्यक्ष..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel