धनतेरस पर बाजारों में जमकर हुई खरीदारी, सोने-चांदी से लेकर वाहनों तक बिकी रौनक


इस धनतेरस बाजारों में खूब हुई धनवर्षा, किसी ने सोने-चांदी के आभूषण खरीदे तो कोई  2 व 4 पहिया वाहन खरीद लाया

इस धनतेरस बाजारों में खूब हुई धनवर्षा, किसी ने सोने-चांदी के आभूषण खरीदे तो कोई  2 व 4 पहिया वाहन खरीद लाया

साहिबगंज : धनतेरस पर इस बार बाजारों में खूब धनवर्षा हुई। बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। किसी ने सोने-चांदी के सिक्के और आभूषण खरीदे, कोई दो व चार पहिया वाहन खरीदकर घर लाया। सबसे ज्यादा बर्तनों की खरीदारी हुई।

धनतेरस पर अच्छा कारोबार होने से दुकानदार खुश नज़र आए। सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाजार में जगह-जगह पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। उल्लेखनीय है कि धनतेरस धनवंतरि त्रयोदशी के उपलक्ष्य में दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है।

यूं तो धनतेरस पर्व पर धातु खरीदने का प्रचलन पुराना है, लेकिन लोग अब अपनी जरूरत के हिसाब से इस दिन कुछ न कुछ नया सामान खरीदते हैं। शनिवार को बाजार सोने-चांदी और बर्तनों की चकाचौंध से दमक उठे। सर्राफा की दुकानों पर पहुंचे लोगों ने सोने और चांदी के सिक्कों पर ज्यादा जोर दिया।

नगर के मुख्य बाजारों में धनतेरस पर खासी चहल-पहल दिखी। आभूषणों और बर्तनों की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोग उमड़े रहे। बाजारों में देर रात तक खासी चहल पहल रही। जबकि दुकानों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया था।

वहीं, दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर भी रखे थे, जिनका ग्राहक फायदा उठाने से नहीं चूके। साथ ही दीया, खील-खिलौने, कैंडल, झालर, मिठाई, गिफ्ट, घर की सजावट का सामान, पर्दे, झाड़ू आदि की लोगों ने जमकर खरीदारी की। फुटपाथ पर रुई, सजावटी सामान, झालर, कैलेंडर की दुकानें सजीं थीं।

दिन भर बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। बाजार में मिट्टी के दीये 60 से 100 रुपये सैकड़ा के हिसाब से बिके। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के भाव 50 से लेकर 1000 तक रहे, लेकिन इन पर लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। खील और मीठे खिलौने की भी खरीदारी हुई।

लक्ष्मी की प्रतीक झाड़ू को खरीदकर लोग घर ले गए। धनतेरस पर लोगों में काफी उत्साह दिखा। बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। महिलाओं ने कॉस्मेटिक्स की भी खूब खरीदारी की।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "धनतेरस पर बाजारों में जमकर हुई खरीदारी, सोने-चांदी से लेकर वाहनों तक बिकी रौनक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel