एलन मस्क बने 500 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले पहले इंसान, अदानी-अंबानी की रैंकिंग जानें


एलन मस्क बने 500 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले पहले इंसान, अदानी-अंबानी की रैंकिंग जानें

दुनिया के सबसे अमीर शख्सों की सूची में बड़ा बदलाव हुआ है। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने इतिहास रचते हुए दुनिया के पहले ऐसे इंसान बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 500 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

फोर्ब्स बिलियनेयर ट्रैकर के मुताबिक भारत समयानुसार सुबह 8:15 बजे मस्क की संपत्ति 499.1 अरब डॉलर दर्ज की गई थी, जो दिन चढ़ते ही 500 अरब डॉलर के पार पहुंच गई।

मस्क की दौलत में उछाल के कारण

मस्क की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफे के पीछे कई बड़े कारण हैं—

  • टेस्ला के शेयरों में 2025 में अब तक 14% की बढ़ोतरी, जिसमें बुधवार को अकेले 4% की तेजी शामिल है।

  • स्पेसएक्स और xAI की वैल्यूएशन में लगातार वृद्धि।

  • टेस्ला बोर्ड द्वारा मस्क को दिया गया 1 ट्रिलियन डॉलर का कंपनसेशन पैकेज

इन सबने मिलकर उनकी निजी संपत्ति को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा दिया।

लेरी एलिसन दूसरे स्थान पर

सूची में दूसरे स्थान पर Oracle के फाउंडर लेरी एलिसन हैं, जिनकी कुल संपत्ति 350.7 अरब डॉलर आंकी गई है।

भारतीय उद्योगपतियों की स्थिति

भारतीय दिग्गज भी टॉप 30 में अपनी जगह बनाए हुए हैं—

  • मुकेश अंबानी – 101.4 अरब डॉलर संपत्ति के साथ 19वें स्थान पर।

  • गौतम अदानी – 69.2 अरब डॉलर संपत्ति के साथ 28वें स्थान पर।

इनोवेशन से जुड़ी है दौलत

मस्क की संपत्ति सिर्फ शेयरों और निवेश से नहीं, बल्कि उनके इनोवेशन, टेक्नोलॉजी वेंचर्स और भविष्य के विजन से भी जुड़ी हुई है। यही वजह है कि वे दुनिया के सबसे प्रभावशाली उद्यमियों में गिने जाते हैं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "एलन मस्क बने 500 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले पहले इंसान, अदानी-अंबानी की रैंकिंग जानें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel