धूमधाम से हुआ नवरात्र महोत्सव का समापन, महिलाओं ने खोईंचा भरकर आरती और पुष्पवर्षा की
साहिबगंज : जिले के कोने-कोने में दस दिनों तक चलने वाला नवरात्र व विजयादशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। वहीं, प्रतिमा विसर्जन को लेकर शहरी क्षेत्र सहित आस-पास के कई क्षेत्रों से भारी संख्या मे लोग एकत्रित हुए।
माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई, जो गाजे-बाजे के साथ भक्ति की धुन पर नगर भ्रमण करते हुए विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंची। इसके पूर्व दुर्गा प्रतिमाओं को पंडाल से उठाकर ट्रैक्टर की ट्रॉली पर रखकर सजाया गया।
मां दुर्गा की पूजा-अर्चना व हवन के बाद प्रतिमा विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं ने खूब अबीर-गुलाल उड़ाए। डीजे की धुन पर भक्तजन जमकर थिरके और रंग-बिरंगी आतिशबाजी का आनंद लिया। प्रतिमाओं को फूल-मालाओं से सजाकर मां शेरावाली के जयकारे के बीच विदा किया गया।
समितियों द्वारा जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से प्रसाद ग्रहण किया। जगह-जगह महिलाओं ने माता का खोईंचा भरकर आरती और पुष्प वर्षा की। शांतिपूर्वक नगर भ्रमण के बाद जुलूस विभिन्न नदी तटों पर पहुंची।
तत्पश्चात माँ दुर्गा की प्रतिमा को नम आँखों से विदाई दी गई तथा सभी के सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना की गई। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह भारी पुलिस बलों के साथ मुस्तैदी से डटे रहे। देर रात्रि तक विसर्जन का सिलसिला जारी रहेगी।
0 Response to "धूमधाम से हुआ नवरात्र महोत्सव का समापन, महिलाओं ने खोईंचा भरकर आरती और पुष्पवर्षा की"
Post a Comment