25 नवंबर को राम मंदिर पर फहराएंगे पीएम मोदी 21 फुट ऊंची धर्म ध्वजा
अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर 21 फुट ऊंची केसरिया धर्म ध्वजा फहराएंगे। यह कार्यक्रम राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार मंदिर निर्माण का औपचारिक समापन भी होगा।
नृपेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ध्वजारोहण समारोह राम विवाह पंचमी की शुभ तिथि पर आयोजित होगा। इस अवसर पर पूरी नगरी को रंग-बिरंगी रोशनी और पुष्पों से सजाया जाएगा, ताकि यह समारोह अद्भुत रूप से संपन्न हो।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे। मिश्रा ने कहा कि ध्वजारोहण के माध्यम से प्रधानमंत्री दुनिया को संदेश देंगे कि लंबे समय से प्रतीक्षित आस्था का सपना साकार हो गया है।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमिपूजन किया था। इसके बाद 22 जनवरी 2024 को वे राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे। वर्तमान में मुख्य मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, बाहरी दीवार का निर्माण अंतिम चरण में है, और शेषावतार मंदिर, सप्त मंडपम एवं पुष्करणी का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है।

0 Response to "25 नवंबर को राम मंदिर पर फहराएंगे पीएम मोदी 21 फुट ऊंची धर्म ध्वजा"
Post a Comment