जूनियर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण सह एलुमनी मीट कार्यक्रम का शुभारंभ, 30 महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर
साहिबगंज : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, साहिबगंज द्वारा आयोजित 35 दिवसीय जूनियर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम और एलुमिनी मीट कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य सैयद रज़ा इमाम रिज़वी, मॉडल कॉलेज राजमहल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह, आरसेटी निदेशक प्रदीप कुमार झा, आजीविका सखी मंडल के जिला प्रबंधक मार्टिन तारिक, जिला लाइवलीहुड अनिरुद्ध कुमार, फैकल्टी राजहंस कुमार, उपेन्द्र गोप और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आरसेटी निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 दिवसीय जूनियर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें JSLPS साहिबगंज के नौ प्रखंडों से आए 30 प्रशिक्षु महिलाएं भाग ले रहीं हैं। कार्यक्रम में पूर्व प्रशिक्षुओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया। निदेशक ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कराना है।
कार्यक्रम में साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य, मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य, आरसेटी निदेशक, पूर्व प्रशिक्षुओं संतना भगत, सीता साह, सोनी कुमारी, पिंकी देवी, रेणुबाला कुमारी, नीतू देवी, गीता देवी, सरिता देवी, आरसेटी के कर्मचारी आकाश कुमार, रंजीत कुमार, सुरेन्द्र मुर्मू, नीरज शर्मा, तौफीक आलम, प्रशिक्षु पिंकी देवी, आशा देवी, मिनी, मोनिका, दया, पूनम, नमिता और अन्य उपस्थित थे।

0 Response to "जूनियर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण सह एलुमनी मीट कार्यक्रम का शुभारंभ, 30 महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर"
Post a Comment