सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला कासिफ ने किया आत्मसमर्पण, साहिबगंज में टला संभावित अनर्थ
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला कासिफ ने किया आत्मसमर्पण, क्या साहिबगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन थी किसी अनर्थ की आशंका?
साहिबगंज : दुर्गा पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में हबीबपुर निवासी कासिफ उमर ने साहिबगंज सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बता दें कि कासिफ उमर ने इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाकर मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और भड़काऊ पोस्ट किया था। इस पोस्ट के जरिए एलसी रोड क्षेत्र को लक्ष्य कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश रची गई थी।
नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक आफताब आलम के बयान पर आईटी एक्ट और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तकनीकी जांच में आरोपी की मोबाइल लोकेशन महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पाई गई थी।
परंतु पुलिस की लगातार दबिश के बाद आरोपी ने अंततः न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि इस साजिश में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि आरोपी ने भड़काऊ पोस्ट क्यों किया और क्या इसके पीछे किसी अन्य समूह या व्यक्ति की साजिश थी क्या? या किसी अनर्थ की मंशा थी क्या? गौरतलब है कि कासिफ उमर ने "SBG खान बहादुर रोड 108" नामक फेक आईडी बनाकर सम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट किया था।
इधर हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने गिरफ्तार कासिफ़ उमर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह व नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के प्रशासनिक सूझबूझ की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तत्परता से दुर्गा पूजा बाधारहित तथा प्रतिमा का विसर्जन सकुशल सम्पन्न हुआ है, अन्यथा किसी अनर्थ की संभावना हो सकती थी।
0 Response to "सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला कासिफ ने किया आत्मसमर्पण, साहिबगंज में टला संभावित अनर्थ"
Post a Comment