गुड न्यूज़: राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू होगी एडवांस डेंटल केयर यूनिट


गुड न्यूज़: राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू होगी एडवांस डेंटल केयर यूनिट, मरीजों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं 

गुड न्यूज़: राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू होगी एडवांस डेंटल केयर यूनिट, मरीजों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

साहिबगंज : राजमहल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में दांतों को लेकर अत्याधुनिक मशीनों के साथ स्पेशल ब्लॉक तैयार किया जा रहा है। अब यहां मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। इस ब्लॉक में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एडवांस डेंटल केयर यूनिट शुरू की जाएगी।

यह यूनिट सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के तर्ज पर तैयार की जा रही है। यहां पर डिजिटल डेंटल चेयर जैसी आधुनिक मशीन भी मंगाई जा चुकी हैं, जिनसे दांतों और जबड़े की जांच की जा सकेगी और डॉक्टर सटीक इलाज कर पाएंगे।

अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू ने बताया कि यह यूनिट मरीजों को बड़ी राहत देगी। अब तक दांतों की अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए मरीजों को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल या पश्चिम बंगाल-बिहार या कहीं अन्यत्र ले जाना पड़ता था।

लेकिन अब स्थानीय स्तर पर यह नई यूनिट शुरू हो जाएगी। इससे यहां के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा और उन्हें जिला अस्पताल या फिर निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। डॉ. उदय टुडू ने बताया कि यहां पर कंपोजिट फीलिंग, रूट कैनाल, इंप्लांट कॉस्मेटिक डेंटल ट्रीटमेंट जैसे सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध हो जाएंगी।

डेंटल यूनिट को बेहतर करने के लिए यहां पर स्टाफ को आधुनिक उपकरणों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके साथ ही वेंटिलेशन, स्टरलाइजेशन, संक्रमण नियंत्रण के लिए भी विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। मशीनों के अधिष्ठापन के बाद दंत चिकित्सक की पदस्थापना भी की जाएगी। इसी महीने में इस यूनिट की औपचारिक रूप से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गुड न्यूज़: राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू होगी एडवांस डेंटल केयर यूनिट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel