आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक 12 को, दीपावली, काली व छठ महापर्व को लेकर होगी चर्च
साहिबगंज : जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में आगामी दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक 12 अक्टूबर, रविवार को प्रातः 10:00 बजे तीनपहाड़ थाना परिसर में होगी।
बैठक के दौरान थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए चर्चा की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी द्वारा पूजा समिति के सदस्य, प्रखंड स्तरीय सभी संबंधित अधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि, शांति समिति के सभी सदस्य और पत्रकारों को उपस्थित रहने की अपील की गई है।
थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे ने बताया कि बैठक का उद्देश्य आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना और आवश्यक कदम उठाना है। साथ ही त्यौहारों के दौरान सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करना भी है।
0 Response to "आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक 12 को, दीपावली, काली व छठ महापर्व को लेकर होगी चर्च"
Post a Comment