राजमहल विधायक ने किया भव्य 'डांडिया नाइट' का उद्घाटन, उल्लास और भक्ति से सराबोर रहा माहौल
साहिबगंज : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सोमवार को पोखरिया स्थित टाउन हॉल में स्वयंसेवी संस्था 'हेल्पिंग हैंड्स' की ओर से डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी और रंगारंग कार्यक्रम के बीच पूरे माहौल में उत्सव और उमंग का रंग भर गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एम.टी. राजा को हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया। संस्था के इस पहल की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक त्यौहार ही नहीं, बल्कि यह सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है।
युवाओं द्वारा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समाज को जोड़ने और नई दिशा देने का काम करता है। समाज सेवा के साथ-साथ संस्कृति को जीवित रखने के लिए विधायक ने संस्था को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और समाज में भाईचारे का संदेश फैलाते हैं
कार्यक्रम में हेल्पिंग हैंड्स संस्था के सदस्य अभिदीप्स सागर, दीपांशु कुमार, रिमझिम कुमारी, सुनिधि, लैला, कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्रनाथ तिवारी व अन्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस अवसर को यादगार बनाया।
देर रात्रि तक चले इस डांडिया नाइट कार्यक्रम में लोगों ने पारंपरिक परिधानों में झूमकर नृत्य का आनंद लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच उपस्थित दर्शक उत्साह से तालियाँ बजाते रहे। इस दौरान टाउन हॉल का पूरा वातावरण उल्लास और भक्ति से सराबोर रहा।
0 Response to "राजमहल विधायक ने किया भव्य 'डांडिया नाइट' का उद्घाटन, उल्लास और भक्ति से सराबोर रहा माहौल"
Post a Comment