सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आईजी पहुंचे साहिबगंज, कहा- निडर होकर मनाएं त्यौहार
साहिबगंज : दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर संथाल परगना के आईजी पटेल मयूर कन्हैयालाल ने मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी साहिबगंज पहुँचे और पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह समेत जिले के सभी बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने दुर्गा पूजा, दशहरा मेला और प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों की विस्तार से जानकारी ली। इसके पूर्व आरक्षी अधीक्षक ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने साफ कहा की जिलावासी निर्भीक होकर दुर्गा पूजा मनाएं,
पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त फोर्स भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह के विवाद या अफवाह में न फँसे और सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करने से बचें।
आईजी ने अपराधियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि पूजा-त्यौहार में गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। तो कुल मिलाकर संदेश साफ है की जिलावासी निडर होकर दुर्गा पूजा का आनंद लें, बाकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस ने उठा ली है।
0 Response to "सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आईजी पहुंचे साहिबगंज, कहा- निडर होकर मनाएं त्यौहार"
Post a Comment