"नन्हे फरिश्ते" अभियान के तहत बरहरवा आरपीएफ ने बचाए दो नाबालिग
नन्हे फरिश्ते" अभियान चलाकर बरहरवा आरपीएफ ने दो को बचाया, बाकुड़ी स्टेशन पर लावारिश हालत में मिले दोनों बच्चे
साहिबगंज : रेलवे सुरक्षा बल की अखिल भारतीय पहल ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते" के माध्यम से बाल संरक्षण और कल्याण के लिए अपने प्रतिबद्ध प्रयासों को जारी रखे हुए है। इस पहल का उद्देश्य रेलवे परिसरों में पाए जाने वाले असुरक्षित बच्चों को बचाना और उनकी सुरक्षा करना है।
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल अंतर्गत बरहरवा के आरपीएफ अधिकारियों ने बाकुड़ी रेलवे स्टेशन से 2 बच्चों को बचाया। बचाए गए बच्चों में एक 14 वर्षीय लड़की तथा एक 17 वर्षीय लड़का है। दोनों बच्चों को आवश्यक देखभाल के लिए तुरंत संबंधित चाइल्ड लाइन अधिकारियों को सौंप दिया गया।
बचाए गए बच्चों में से एक बच्चा बाकुड़ी रेलवे स्टेशन पर बेवजह घूमता हुआ पाया गया था। वहीं, दूसरी बच्ची पारिवारिक कलह के कारण अपने घर से भाग गई और लावारिस पाई गई। आरपीएफ द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण दोनों बच्चों को गलत हाथों में जाने से पहले बचा लिया गया। यह अभियान बाल सुरक्षा और संरक्षण के प्रति रेलवे सुरक्षा बल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। सुरक्षा के कारण दोनों बच्चों की पहचान गुप्त रखी गई है।
0 Response to ""नन्हे फरिश्ते" अभियान के तहत बरहरवा आरपीएफ ने बचाए दो नाबालिग"
Post a Comment