राजमहल में चला “वोट चोर-गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान


राजमहल में चला “वोट चोर-गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान

साहिबगंज : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार राजमहल प्रखंड अंतर्गत लखीपुर पंचायत के मस्तानगढ़ में वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत जिला के राजमहल प्रखंड अंतर्गत लखीपुर पंचायत के मस्तानगढ़ में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता राजमहल प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर व प्रखंड महासचिव मोहम्मद सिफरान अख्तर ने संयुक्त रूप से की। बैठक में मुख्य अतिथि नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान का सभी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव आयोग द्वारा एक खास समुदाय को टारगेट कर वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने की अपील की।

बैठक में राजमहल प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर, मोहम्मद सिफरान अख्तर, लक्ष्मण मंडल, जुलकर हुसैन, राजमहल मीडिया प्रभारी हनीफ शेख, ऐनुल अंसारी, बद्दुजुहा समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल में चला “वोट चोर-गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel