ग्रीन होटल मोड़ से साहिबगंज स्टेशन गेट तक नो वेंडिंग जोन घोषित
ग्रीन होटल मोड़ से साहिबगंज स्टेशन गेट तक नो वेंडिंग जोन घोषित, शहर के फुटपाथ और चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण
साहिबगंज : शहर के ग्रीन होटल मोड़ से लेकर साहिबगंज रेलवे स्टेशन गेट तक के रास्ते को नगर परिषद ने नो वेंडिंग जोन घोषित किया है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अस्थायी दुकान लगाने पर दुकान का सामान जब्त करने के अलावा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
इस बावत नगर प्रबंधक बिरेस कुमार ने बताया कि शहर के ग्रीन होटल मोड़ से लेकर रेलवे स्टेशन के सामने के रेल फाटक तक का स्थान नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग पर रोड किनारे कोई भी अस्थायी दुकान लगाता है तो उसपर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
नो वेंडिंग जोन के कारण ही बीते सप्ताह ग्रीन होटल चौक से स्टेशन चौक तक के फुटपाथ दुकानों को मुक्त कराया गया था। नगर परिषद ने सभी अस्थाई दुकानदारों को निर्देश दिया है कि इस नो वेंडिंग क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दुकानें लगाना असंवैधानिक होगी।
अगर उक्त क्षेत्र में कोई दुकान लगाते हैं तो जुर्माना की राशि वसूलते हुए दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एक बार फिर नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की योजना है। योजना के तहत सबसे पहले मुख्य सड़कों के फुटपाथ को दुकानदारों से खाली कराया जाएगा।
शहर के मुख्य फुटपाथ में स्टेशन चौक से पटेल चौक तक और पटेल चौक से बाटा चौक प्रमुख हैं। इस मार्ग पर ही सबसे अधिक फुटपाथी दुकान लगते हैं। इस कारण ही शहर में जाम लगता है। शहर के फुटपाथ व चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण कराने की भी योजना है। इसके लिए फुटपाथ खाली कराना आवश्यक है। हालांकि, स्थानीय दुकानदार फुटपाथ खाली कराने का विरोध कर रहे हैं।
0 Response to "ग्रीन होटल मोड़ से साहिबगंज स्टेशन गेट तक नो वेंडिंग जोन घोषित"
Post a Comment