OBC छात्रवृति फंड को लेकर NSUI ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, 60 % केंद्रीय फंड जारी करने की मांग


OBC छात्रवृति फंड को लेकर NSUI ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, 60 % केंद्रीय फंड जारी करने की मांग

साहिबगंज : नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के थॉमस रॉबर्ट ने उपायुक्त हेमन्त सती को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें केंद्र सरकार से झारखंड राज्य के लिए OBC छात्रवृत्ति का लंबित 60% केंद्रीय फंड तुरंत जारी करने की मांग की गई।

केंद्र सरकार द्वारा फंड नहीं मिलने से गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि समय पर नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी पढ़ाई पर संकट आ गया है। रॉबर्ट ने कहा कि राज्य सरकार अपने 40% हिस्से का भुगतान कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार के हिस्से का फंड नहीं मिलने से समस्या बनी हुई है।

इससे विद्यार्थियों की शिक्षा पर संकट खड़ा हो गया है। एनएसयूआई ने केंद्र सरकार से झारखंड राज्य के लिए OBC छात्रवृत्ति का लंबित 60% केंद्रीय फंड तुरंत जारी करने की मांग की है। रॉबर्ट ने कहा कि यह लड़ाई न केवल छात्रवृत्ति की है, बल्कि शिक्षा में समान अवसर और सामाजिक न्याय की भी है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "OBC छात्रवृति फंड को लेकर NSUI ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, 60 % केंद्रीय फंड जारी करने की मांग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel