संथाल परगना शूटिंग प्रतियोगिता, देवघर बना चैंपियन, साहिबगंज रहा दूसरे स्थान पर, दुमका तृतीय


संथाल परगना शूटिंग प्रतियोगिता, देवघर बना चैंपियन, साहिबगंज रहा दूसरे स्थान पर, दुमका तृतीय

साहिबगंज : बीते दिनों बोकारो में आयोजित जैप- 4 में संथाल परगना क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता - 2025 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शंभु कुमार सिंह समादेष्टा-सह-संगठन सचिव, झारखंड सशस्त्र पुलिस- 4, बोकारो कार्यक्रम में उपस्थित थे। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिलों के टीम मैनेजर व कैप्टन को पारितोषक देकर सम्मानित किया गया। वहीं, अच्छे प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मान दिया गया।

     उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता 06 एवं 07 अक्टूबर तक जैप- 4 के फायरिंग बट पर कराई गई थी, जिसमें 5.56 एमएम इनसास रायफल, 09 एमएम पिस्टल, रिवाल्वर तथा 09 एमएम कारबाइन से विभिन्न पोजिशन से प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में कुल 06 टीमें ने भाग लिया था, जिसमें देवघर, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड, दुमका एवं जामताड़ा जिला के कुल 50 प्रतिभागी ने अपना-अपना कौशल दिखाया।

      इस प्रतियोगिता में देवघर जिला बल प्रथम, साहिबगंज जिला बल द्वितीय व दुमका जिला बल तृतीय स्थान पर रहा। संथाल परगना क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह के अवसर पर पर जैप- 4 के डीएसपी पतरस बरवा, पुलिस निरीक्षक (स), अजय राम, दिलीप गुरुंग अवर निरीक्षक (स), सहायक अवर निरीक्षक श्याम कुमार के साथ-साथ जैप- 4, बोकारो के पुलिस पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "संथाल परगना शूटिंग प्रतियोगिता, देवघर बना चैंपियन, साहिबगंज रहा दूसरे स्थान पर, दुमका तृतीय"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel