बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर साहिबगंज स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा
साहिबगंज : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और त्यौहारों को देखते हुए बीते दिनों जमालपुर रेल एसआरपी अविनाश चौधरी ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफाॅर्म संख्या एक और दो एवं स्टेशन परिसर तथा आरपीएफ चौकी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
इस दौरान साहिबगंज स्टेशन पर गहन जांच अभियान चलाया गया। साथ ही आने-जाने वाली ट्रेनों के कोचों की बारीकी से जांच की गई। एसआरपी ने आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों को प्लेटफाॅर्म और ट्रेनों में गश्त बढ़ाने, यात्रियों की तलाशी अभियान तेज करने और शराब तस्करी व चोरी की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, आरपीएफ के एसआई हिमांशु कुमार हेमंत, बुद्धि राज उरांव सहित जीआरपी व आरपीएफ के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर साहिबगंज स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा"
Post a Comment