वीर शहीदों की याद में “पुलिस स्मृति दिवस” आयोजित, दी गई श्रद्धांजलि
साहिबगंज : मंगलवार को “पुलिस संस्मरण दिवस” के अवसर पर शहीद जवानों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पुलिस केन्द्र में नवनिर्वित शहीद स्थल पर "पुलिस संस्मरण दिवस" कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजली दी एवं कहा कि पुलिसकर्मी देश और समाज की सेवा में अपने प्राणों की आहूती देते हैं और उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
जिला में शहीदों को याद करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज हम साहिबगंज जिला पुलिस, हमारे शहीद पुलिसकर्मी को नमन करते हैं, वे न केवल वर्दीधारी कर्मचारी थे, बल्कि वे कर्तव्य, साहस और समर्पण की जीवंत मूर्तियां थे।
उन्होंने यह दिखाया कि देश सेवा केवल एक कर्त्तव्य नहीं है, बल्कि एक आस्था है जिसके लिए जीवन भी न्योछावर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, तब उनके परिवारों के प्रति भी हमारी संवेदनाएं उतनी ही गहरी है।
आप सबकी सहनशीलता, विकट परिस्थितियों में आपका साहस और आपके चेहरे पर गर्व की जो चमक है, वही हमारी प्रेरणा है। आपके अपने भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका नाम, उनका बलिदान और उनकी शौर्य गाथाएं सदैव इस पुलिस परिवार की धड़कनों में जीवित रहेंगी और जिला पुलिस सदैव उनके साथ खड़ा है।
उक्त मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार कुहवाहा, सदर एसडीओ किशोर तिर्की, सार्जेंट मेजर संजय कुमार, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के आक्रमण के दौरान सीआरपीएफ के पुलिस उपाधीक्षक करम सिंह अपने 20 बहादुर साथियों के साथ बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। तब से 21 अक्टूबर को उन वीर शहीदों की याद में तथा विगत एक वर्ष के दौरान शहीद हुए जवानों की याद में "पुलिस संस्मरण दिवस" आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की जाती है।

0 Response to "वीर शहीदों की याद में “पुलिस स्मृति दिवस” आयोजित, दी गई श्रद्धांजलि"
Post a Comment