आईफोन सहित 21 मोबाइल फोन बरामद, एसपी द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई


5 युवकों से 3 आईफोन सहित 21 मोबाइल फोन बरामद, एसपी द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

साहिबगंज: तालझारी थाना पुलिस ने आरक्षी अधीक्षक द्वारा दी गई गुप्त सूचना पर 3 आईफोन सहित चोरी के 21 महंगे मोबाइल के साथ पांच युवकों को महाराजपुर रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार है —

  • अरुण कुमार (पिता प्रताप महतो, उम्र 19 वर्ष)

  • संतोष महतो (पिता स्व. लक्ष्मी महतो, उम्र 33 वर्ष)

  • रोहित महतो (पिता स्व. नंदलाल महतो, उम्र 26 वर्ष)

  • गणेश महतो (पिता स्व. अजय महतो, उम्र 20 वर्ष) — सभी महाराजपुर निवासी

  • कारण मंडल (पिता शंभू मंडल, उम्र 20 वर्ष) — निवासी मसकलैया

राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी की पुष्टि की। डीएसपी ने बताया कि जब्त चोरी के मोबाइल की कीमत लगभग 04 लाख से अधिक आंकी गई है। उन्होंने बताया कि आरक्षी अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि

तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर में कुछ युवक भारी संख्या में चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में हैं। यह जानकारी मिलते ही आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने तत्काल युवकों को पकड़ने के लिए राजमहल डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की।

टीम में तालझारी थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडे, सहायक अवर निरीक्षक चिंटू कुमार, थाना के रिज़र्व गार्ड हवलदार रामजीत यादव, आरक्षी संतोष, आरक्षी राजाराम सिंह सहित थाना के बल शामिल थे। सभी युवकों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "आईफोन सहित 21 मोबाइल फोन बरामद, एसपी द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel