प्रेमनगर में आज सजेगा मां लक्ष्मी का दरबार, भक्तों की उमड़ेगी भीड़
साहिबगंज : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कृषि विज्ञान केंद्र के निकट प्रेमनगर में सोमवार को धन की देवी मां लक्ष्मी का दरबार सजेगा। प्रेमनगर के तारकेश्वर मंडल द्वारा मां लक्ष्मी के पूजन अनुष्ठान का आयोजन धूम-धाम से किया जाता है।
तारकेश्वर मंडल ने बताया कि सोमवार की शाम को विधि-विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा-अर्चना की जाएगी। मंगलवार की सुबह प्रतिमा पूजा के बाद आरती होगी और प्रसाद वितरण होगा। इस मौके पर मंदिर के प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया है।
उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी पूजा का आयोजन किया गया है। सोमवार की शाम को प्रेमनगर में भक्तों की भीड़ जुटेगी।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "प्रेमनगर में आज सजेगा मां लक्ष्मी का दरबार, भक्तों की उमड़ेगी भीड़"
Post a Comment