सकरीगली में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों से मामूली विवाद में दी जान
साहिबगंज : तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली स्थित हाथीगढ़ में पेड़ से एक किशोर का पेड़ से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची तालझारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पड़ोसियों ने बताया कि 21 वर्षीय आकाश मंडल अपने दोस्तों संग घर से निकला था।
कुछ देर बाद मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक के घर के पास ही बागीचे में एक पेड़ से फंदे से आकाश का शव लटका हुआ है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और सदर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर मुकेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आकाश ने घर में मामूली विवाद के कारण तैश में आकर यह कदम उठाया। थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
0 Response to "सकरीगली में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों से मामूली विवाद में दी जान"
Post a Comment