साहिबगंज महाविद्यालय के प्रो.अक्षय वर्मा ने हासिल की पीएचडी, लोगों ने दी बधाई
साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के अक्षय कुमार वर्मा ने पीएचडी की उपाधि हासिल की है। उनका शोध विषय था "झारखंड राज्य के रांची नगर के नागरिकों पर पौध समुदायों के प्रभाव के संदर्भ में रांची झील (बड़ा तालाब) का एक पारिस्थितिकीय अध्ययन"।
इस शोध कार्य को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार नाग के पर्यवेक्षण में पूरा किया गया। वे मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य सह भू- विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार सिंह के साथ मिलकर साहिबगंज के आर्द्र भूमि व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर शोध कार्य कर रहे हैं।
डॉक्टर रणजीत सिंह ने कहा कि साहिबगंज में वाटर स्पोर्ट्स और वाटर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं, जिससे युवाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन में मदद मिलेगी। इस अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ. मीरा चौधरी, डॉ. दिवाकर, डॉ. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह, डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. प्रिया समेत अन्य राजमहल कॉलेज के व्याख्याताओं और विद्यार्थियों ने अक्षय कुमार वर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय के प्रो.अक्षय वर्मा ने हासिल की पीएचडी, लोगों ने दी बधाई"
Post a Comment