जनता बेफिक्र होकर मनाएं दीपावली, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता


जनता बेफिक्र होकर मनाएं त्यौहार-सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता: साहिबगंज एसपी अमित सिंह, चप्पे-चप्पे पर पुलिस सजग

जनता बेफिक्र होकर मनाएं त्यौहार-सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता: साहिबगंज एसपी अमित सिंह, चप्पे-चप्पे पर पुलिस सजग

साहिबगंज : छोटी दीपावली के अवसर पर रविवार को शहरी क्षेत्र के बाजारों में एक बार फिर खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक, ग्रॉसरी, गिफ्ट और अन्य सभी प्रकार की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें लगी रही। वहीं, सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और सतर्क दिखा।

आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष चौकसी बरती गई है। सभी थानों की पुलिस टीमों ने बाजार, मॉल, ज्वेलरी शॉप, इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठानों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर स्थिति पर नजर रखी।

वहीं, कई स्थानों पर वरीय पुलिस अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है, ताकि कहीं जाम की स्थिति न बने। आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि जनता बेफिक्र होकर शांति और भाईचारे के माहौल में पर्व मनाएं, क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता व्यवस्था किए गए है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "जनता बेफिक्र होकर मनाएं दीपावली, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel