राजमहल में स्कूली छात्रा के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों की सतर्कता से बची बच्ची की जान


राजमहल में स्कूली छात्रा के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों की सतर्कता से बची बच्ची की जान

साहिबगंज : राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर उत्क्रमित उच्च विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा के साथ गुरुवार को बड़ी घटना होते-होते टल गई। जानकारी के अनुसार, बच्ची जब स्कूल जा रही थी तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरन उसे मारपीट करते हुए बोलेरो में बिठाने की कोशिश की।

घटना के दौरान छात्रा की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वाहन को रोकने की कोशिश की। इस दौरान अपहरण करने आए कई युवक ग्रामीणों से उलझ गए और मारपीट करने लगे। जैसे ही ग्रामीणों की भीड़ बढ़ी, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों और स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत राजमहल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया है और अपहरण में शामिल युवकों की पहचान कर ली गई है। घटना को लेकर थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल में स्कूली छात्रा के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों की सतर्कता से बची बच्ची की जान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel